कम्युनिकेशन कौशल ज्ञान इन हिंदी KYA HAI COMMUNICATION IN HINDI
कम्युनिकेशन क्यों जरूरी है, इसका महत्त्व क्या है हमारे जीवन में हम कैसे सीख सकते है,यह कितने प्रकार का होता है
👉अपनी बातों से किसी को भी Impress करो कोई भी आप इग्नोर नहीं कर सकता है। 👈
👆कितनी भी पकड़ लो यह फिसलता जरूर है। यह वक्त है साहब बदलता जरूर है 👍
💗मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं, मै वो किताब हूँ जिसमें शब्दों की जगह जज्बात लिखें है। 💓😍
कम्युनिकेशन कौशल ज्ञान इन हिंदी |
क्या पहले हम कम्युनिकेशन के परिचय के बारे में जानते है फिर बारी-बारी से जानेगे कम्युनिकेशन के बारे में।
कम्युनिकेशन कहने के लिए तो बस एक शब्द है पर इसमें जीवन के सभी सफलताओं को पाने के गुण शामाये है जो हर किसी को नहीं मिलता है जिसे मिलता है वह उस मंजिल तक जाता है जहाँ हर एक आदमी पहुँचना चाहता है पर ऐसा मुमकिन इतना आसानी से नहीं होता है
वह पहुँचने के लिए कठिन मेहनत और परिश्रम करना पड़ता है। और आप को उस काबिल बनाने के लिए आप की मदद हम करेंगे कि आप अपने मंजिल तक पहुंचे जितना हो सकता है मै आप के लिए करने को तैयार हूँ बस आप साथ चाहिए।
आप सब हमारे askillsknowledge के माध्यम से जुड़ कर हम आप का सहयोग करेंगे बस आप को किस चीज की जरुरत है कमेंट (comment) कर के पूछ सकते है और और हम आप सब को askillsknowledge के माध्यम से आप की सिकल्स और नॉलेज सिखाते रहेंगे।
कम्युनिकेशन का अर्थ है सम्प्रेषण करना एक जीव दूसरे जीव से अच्छी प्रकार से जुड़ना एक दूसरे से बात-चित करना यह लैटिन भाषा का शब्द है
New man and Summer डेफिनिकेशन दिया है , Communication is a exchange of facts, ideas and opinion or emotions by two or more persons.
john devid kee paribhasha hae,---- communication is transformation of our views and ideas"
इसका उदेश्य और महत्त्व यह है की आप के अन्दर एक ऐसी स्किल्स को जन्म देना की आप भी एक सभ व्यकित है समाज में यह आप के अंदर हर प्रकार के askillsknowledge को जन्म देता है
- जानकारी मिलना
- उतर देने में सहायक
- नियंत्रण में सहायक
- विचार प्रकट करने का साधन
- नेर्तत्व करने में सहायक
- सोचबिचार करने में सहायक
- हर क्षेत्र से जुड़ाव में आप की मदद करात है
ऐसे बहुत सारे है जिनके बारे में निचे बताये गये है ास्कलस्कनोव्लेद्गे के माध्यम से - सब एक बार जरूर इस पोस्ट को पढ़ना अगर अच्छा लगे तो कमेंट करना आप के जो भी सवाल है पूछ सकते कैसा पोस्ट लिखा है इसके बारे में भी comment करना
- नीचे बहुत सारी जानकारियाँ दी गयी है आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना आप को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा आप को एक अच्छी सी फीलिंग महसूस होगी जिसमे आनंद का अनुभव बेहिसाब होगा।
इलैक्ट्रोनिक मेल ( ELECATRONIC MALE) क्या है, इसका महत्त्व क्या हमारे जीवन में ?
आज के आधुनिक युग में इलेकट्रॉनिक मेल का महत्त्व इतना ज्याद होगा है। की कोई भी क्षेत्र हो हर जगह पर ईमेल का इस्तेमाल हो रहा है इसके बारे में जानना हर एक विद्यार्थी के लिए जरूरी है अगर आप सब ने इसके बारे में नहीं जाना तो एक बार सोचने का विषय है अगर हम किसी ऑफिस में जॉब के लिए जाते है तो सबसे पहले अगर आप के पास ईमेल आईडी नहीं है तो आप की जॉब लगाना मुसकिल हो जाता है जब भी कोई मिलता है बस यही कहता है मेल (male) कर देना इसके बारे में बता चूका हूँ अगर आप को जानना है तो इलेकट्रॉनिक मेल क्या है यह क्लिक करे ===== (what is Electronic male)
इंटरनेट के सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाली यह सेवा है कोई भी हमारा रिस्तेदार, दोस्त, कहीं भी हो दुनिया के किसी कोने में हम उसे मेल पल भर में कर सकते साथ बहुत लोगों को भी भेज सकते है
यह हमें बिना कोई कॉस्ट दिया हुए फ्री सेवा मिलता है और ऐसे आसानी से अकाउंट बनाया जा सकता है इसके लाभ उठाये जा सकते है
आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में सब कुछ सोशल मीडिया ही है आज लोग सोशलमीडिया के माध्यम से ही कम्युनिकेशन कर रहे और सब कुछ उसे पे निर्भर होता जा रहा है
अगर हम सब इस बदलती दुनिया के साथ नहीं चलना सीखा तो जिंदगी में पीछे छूट जायेगे लोग आगे निकल जायेगे
आने वाले वक्त में अगर हम सभालना नहीं सीखे तो अपने ही हमें पीछे छोड़ जायेगे।
✋NOTE =>👉👀
जरा रूकिय एक बात काहू पढ़ना कितना बोरिंग लगता है बड़ी मुश्कील सी 20 --30 मिनट्स पढ़ पाते है ना पर न एक बात काहू यह यह बड़ी दुर्भाग की बात है भारत वाशियों के लिए इस लिए तो हम अभी विकाशील देश है इस बदलने की कोशिश करो।
हमें बोलना क्यों सीखना चाहिए इसका महत्त्व क्या है हमारे जीवन में ?
हम सब जानते है बोलना कितना महत्त्व पूर्ण होता है पर हम अपने आस-पास के लोगों से जिन्हे हम जानते है उनसे बोलने में कोई भी दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ता है पर जब हम कभी किसी अनजाने लोगो से बात करनी होती है तो हमें बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है
इसका क्या कारन है जाना चाहोगे तो इसका सबसे बड़ा करण है कम्युनिकेशन जो हमें पात नहीं होता है क्या बोलना कैसे बोलना सामने वाले से कैसे सवाल पूछेंगे
अक्सर जाता है जो पढ़े लिखे नहीं होते है और जो होते भी है तो उनकी पढाई उस काबिल नहीं होती और उन्हें एक कम्युनिकेशन स्किलसकनौलेज के किसी व्यक्ति का साथ न होने के कारण होती है।
अगर आप में से किसी को स्कलस्कनोव्लेद्गे के तरफ से इसके बारे में को भी हेल्प की आवश्यकता है तो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है मै आप की मदद के लिए हमेशा तैयार हु
प्राचीनकाल से ही हमारी बोली अथवा बोलने की कला का हमारे जीवन में विशेष महत्त्व रहा है। समय के साथ-साथ जैसे दुनियाँ बदल रही है हमारी बात करने की कला में भी बदलाव आ रहा है वक्त के साथ हमें बदलना और सीखें आना चाहिए चाहे कोई भी हो अगर उसे बोलना नहीं आता तो उसे अपने जीवन में सफलता पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
आप सब को यह पोस्ट पढ़कर कैसा लग रहा है कमेंट कर के जरूर बताना इसके बारे में और जानने के लिए यह क्लिक करे ===> what is a speaking skills 👉👍
शारीरिक भाषा क्या है इस क्यों सीखना चाहिए इससे क्या फ़ायद है हमें और कैसे सीख सकते है ?
कम्युनिकेशन कौशल ज्ञान इन हिंदी |
जैसा की आप सब जानते है की शारीरिक भाषा हमारे जीवन में कितना महत्त्व है आप एक बात से समझिये अगर कोई कान से सु और मुहं से बोल नहीं सकता है तो बस वह शारीरिक भाषा ही समझ सकता है इस नाते हम सब को कम्युनिकेशन स्किलसकनौलेगे के माध्यम से यह सीखने की कोशिश करेंगे की हमारे जीवन में क्या महत्त्व है बॉडी लैंगुएज का शारीरिक भाषा भी बोलने का एक भाव है।
आज के दिनों में शारीरिक भाषा का महत्त्व इतना तेजी से बढ़ रहा है की अब एक विषय का रूप ले चूका है इसके बारे में हमें पढ़ना चाहिए और जाना भी चाहिए यह भाषा इंसान की शोभा बढ़ा देती है
यह काई प्रकार की होती है
- चेहरे के द्वारा
- आँखों के द्वारा
- संकेतो के द्वारा
- यह तक इसमें कुछ फायदा है तो कुछ नुकसान भी होता है इसके बारे में डिटियल से जानना चाहते है टी यह ------------what is a body language?
प्रश्न क्या है इस क्यों सीखना चाहिए हमारे जीवन में इसका उपयोग क्या है और कितने प्रकार का होता है ?
आप को बता दू की प्रश्न पूछना भी अपने आप में एक कला है। अगर आप अच्छे तरीके से प्रश्न करना या पूछना आ जाता है तो समझो एप बहुत हद तक दिक्क़ते सवालब हो जाती है प्रश्न तो एक जीवन की शुरुवात है प्रश्न अपने आप में सब कुछ समाया हुआ है बस आप को उसे कारन पूछना आना चाहिए
प्रसिध्द राज्यनेतिक शस्त्री सुकरात का मानना था ज्ञान एवं जागरूकता प्रत्येक वैसे व्यक्ति के व्यक्तित्व का एक अभिन्न अंग होना चाहिए जो की अपने जीवन में कुछ बनान और पाना चाहता है
प्रश्न काई प्रकार के होते है
- तथ्यात्मक प्रश्न
- अभिसारी प्रश्न
- अपसारी प्रश्न
- मूल्यांकित प्रश्न
अगर आप सब इसके बारे में डिटियल से जाना चाहते यह क्लिक करे ------what is a Question ?
मोटिवेशन क्या है, इससे हमारे जीवन पर किसी तरह से प्रभाव डालता है?
मोटिवेशन कहने से ही इतना मोटिवेट करता है अपने को यह एक तरीके का दवा है जब खाओ तो तुरन्त काम करता है थोड़े समय बाद ख़तम हो जाता है पर कुछ समय लिए ही सही इसकी शक्ति अपर है जो न मुमकिन को भी मुमकिन दम रखती है
शारीरिक मानसिक आवश्यकताओं में प्रारम्भ होने वाली प्रक्रिया जो किसी व्यहार को सक्रिय करते है यह आप को किसी सफलत की ओर है motivation कहलाती है
यह दो की होती है
- आन्तरिक अभिप्रेरणा
- बाह्रा अभिप्रेरणा
इसके बारे ज्याद जानने लिए यह क्लिक -------what is motivation ?
लक्ष्य क्या है यह हमारे जीवन के लिए क्यों जरूरी है ?
कहने को तो एक छोटा शब्द है लक्ष्य पर जिंदगी बदलने लिए इसका होना बहुत अगर हमारे जीवन में कोई लक्ष्य नहीं रखा तो कुछ भी करना मुसकिल हो जाता है अगर अपने जीवन में सफलत हांसिल करना है लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है हमें कुछ कर जाने का एक रास्ता देता है लक्ष्य एक बार जब आप कोइ लक्ष्य रख कर उसपे कार्य करते है जब पा जाते है तो उस समय अपने आप को वह सुकून मिलता है बयान नहीं किया जा सकता है
ज्याद जानने यह क्लिक करें -------what is goal ?
प्राथमिकता क्या है , इसका उपकायोग हमारे जीवन में किस तरह से किया जा रहा है ?
यह एक प्रकार कार्य करना का स्टेप बाई स्टेप कार्य करने का तरीका होता कह सकते है किसी कार्य को एक अच्छे प्रकार का तरीका है जो हमें अपने मंजिल तक सही समय पर पहूँचने में मदद करता है इसके मदद से हम अपने कार्य को समय के हिसाब से बाँट सकते और आसानी से कर सकते है आप एक बार अच्छे तरीके से कार्य को करना प्रारम्भ कर दिए तो आप अपने कार्य में सफलत जरूर पाएंगे।
समय क्या है इसका प्रबंध करना क्यों जरूरी है और हमारे जीवन में इसका महत्त्व क्या है ?
सयम एक अमूल्य देन है जो एक बार अत है अगर हम इसका स्तेमाल सही तरीके से नहीं कर तो हमें जिंदगी भार पश्चाताप करना पड़ता है पल बाहर में दुनिय बदल जाती है
समय का उपयोग सही तरीके से करना चाहिए अगर आप अपना एक नियम के साथ समय को प्रबंध करना सीख गए तो आप अपने जीवन में सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता है।
हम किसी लक्ष्य को पाने के लिए जो कार्य करते है उसक कार्य को करने में जो समय लगत है उसे समय टाइम कहते है जो बहुमूल्य होता है।
साक्षात्कार (ENTERVIEW) क्या है, हमारे जीवन में इसका उपयोग क्या है सीखना जरूरी क्यों है?
आप जब कही जॉब के लिए जाते है तो आप से इंटरविएव कहलाता है यह एक तरीके का आप की पहचान की जाती है आप क्या सोचते है आप कार्य ,समय आदि का जाँच किया जाता है
साक्षरता के माध्यम से ही जाना जाता है आप कर कर सकते है या नहीं आप उस काबिल है या नहीं
यह जरूरी भी होता है किसी को कैसे जाँच जा सकता है उसी का एक साधन है और सी के हम अपने आप को परखते है
व्याहारिक कौशल ज्ञान क्या है ,इस सीखना क्यों जरूरी है इससे हमारे जीवन में क्या बदलाव आयेगे ?
व्यवहारिक कौशल से तात्पर्य विभिन्न स्थितियों एवं परेशानियों को कुशल व्यवहार के द्वारा हल करने से है।
व्याहारिक ज्ञान वास्तव में एक इन्शान का का वह सभाव होता है जो उसे व्यहार के बारे में बताता है और उसे लोगों में सबसे ऊपर उठाने का एक माध्यम होता है
कबीर दास कहते है ऐसी बनी बोलिये की मन का आप खोये औरन को सीतल करे आपहु शीतल होये सैप का व्यहार आप बानी आप को इन्शान हुए हैवान दोनों बना सकती है
कम्युनिकेशन कौशल ज्ञान इन हिंदी |